संतकबीरनगर। “प्रदेश पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर में ध्वजारोहण किया साथ ही अपने वर्दी पर यूपी पुलिस के झंडे का स्टीकर लगाया व अन्य पुलिसकर्मियों के वर्दी पर भी झंडा लगाया गया, पुलिसकर्मियों ने पुलिस ध्वज को सलामी दी ।

इस दौरान एसपी द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगणों को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया (पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश) श्री मुकुल गोयल के संदेश को पढ़कर सुनाया गया । क्षेत्राधिकारी महोदय ने कहा कि झंडे के नीचे सभी पुलिसकर्मी संकल्प लें कि पीड़ितों को न्याय, सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाकर पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री राजीव कुमार यादव द्वारा तथा जनपद के समस्त थानाप्रभारी / थानाध्यक्ष द्वारा थाना / चौकी / इकाइयों में ससम्मान “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया ।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।