संतकबीरनगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2022 के आधार पर विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वाचक नामावलियों के de-novo preparation कार्यक्रम के क्रियान्वयन सम्बंधी बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली नये सिरे से बनाई जानी है। उन्होंने बताया कि ऐसे स्नातक आवेदक जो अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2022 के पूर्व 03 वर्ष पहले के स्नातक हो वे आवेदक अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-18 पर समस्त दस्तावेज के साथ भरकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण तथा पदाभिहित अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्यो, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विद्यालयों/मदरसों के पात्र आवेदकों को आवेदन पत्र प्रारूप-18 पर समस्त दस्तावेजों के साथ भरवाकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। फार्म-18 जमा करने की अंतिम तिथि आयोग द्वारा 07 नवम्बर 2022(सोमवार) निर्धारित की गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक ही व्यक्ति द्वारा अधिक संख्या मे फार्म-18/आवेदन पत्र को न लिया जाए, जब तक की वह व्यक्ति आवेदक के परिवार से सम्बंधित अथवा अन्य कोई अधिकृत व्यक्ति न हो। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र स्नातक आवेदकों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-18 भर कर जमा करने के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे-लेखपालों, ग्राम विकास अधिकारियों आदि से प्रचार-प्रसार करवाने एवं ग्राम प्रधान का भी प्रचार-प्रसार मे सहयोग लेने का निर्देश दिया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 07 नवम्बर 2022 तक फार्म-18 पर आवेदन पत्र प्राप्त करने बाद दिनांक 23 नवम्बर 2022 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन कराते हुए 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2022 तक दावे और आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा। जिसका 25 दिसम्बर 2022 तक निस्तारण करते हुए दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, हलीम, सलीम, नूर आलम सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं