Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राजनीति का भस्मासुर कौन और क्यों ?…

Spread the love

कृष्णा पंडित की कलम से

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री को आधुनिक राजनीति का भस्मासुर कुछ राजनैतिक पार्टियां कहती रही हैं ! यदि दार्शनिकता के चश्मे को यदि आप उतार कर देखें तो मायावती को भस्मासुर का वरदान किसने दिया ? समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर पाए तो उन्होंने मायावती का सहारा लेकर सपा और बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई थी, मायावती ने मुख्यमंत्री बन कर आरोप लगाया कि मुलायम सिंह मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़क कर मेरी हत्या कराना चाहते हैं ! वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशीय नेताओं ने मायावती का बचाव किया था। इस केस में उत्तर प्रदेश के भाजपाई नेता की पत्नी को मायावती ने विधायक भी बना दिया था !

जब मायावती और भाजपा का गठबंधन प्रदेश में शासन करने लगा ….

परन्तु समय ने करवट ली वह गठबंधन भी थोड़े समय के पश्चात टूट गया था!जब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नरसिंहराव भारत के प्रधनमंत्री थे तो कांग्रेस और बहुजन पार्टी का पार्लियामेंट एनेमी में एक समझौता हुआ था कि प्रदेश में 300 सीट बहुजन समाज पार्टी और 125 सीट कांग्रेस पार्टी लड़ेगी! यह समझौता कांशीराम और नरसिंह राव के बीच हुआ था ! इस समझौते के समय शरद पवार भी स्टेज पर मौजूद थे ! प्रधनमंत्री नरसिंह राव से उस समय जब सवाल किया गया की राव साहब आप गांधीवादी नेता हैं और बहुजन समाज पार्टी के लोग गांधी को गाली देते हैं

यह कैसा समझौता है…..

इस पर राव साहब ने जवाब दिया था आप अच्छी तस्वीर खींचिए!

प्रश्न दोहराए जाने पर प्रधनमंत्री का जवाब था-‘‘यदि आप सुनना चाहते हैं तो आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति ऐसी नहीं है जिससे कांग्रेस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ सके !इसलिए मजबूर होकर समझौता करना पड़ रहा है दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी !

जब कांशीराम से पूछा-‘‘कांशीराम जी आप तो गांधी विरोधी हैं …. आपका गांधी वादियों से यह कैसा समझौता है ?’’ कांशीराम का जवाब था- ‘‘भाई हम लोग गांधी वांधी को नहीं मानते, हम तो अम्बेडकर जी को मानते हैं ! आप इन्हीं गांधीवादियों से पूछें जिन्होंने अम्बेडकर को पहले डिक्टेटर कहा था फिर उसे कानून मंत्री बनाया और फिर भारत रत्न दिया! यह बातें तो सभी के सामने हैं,इन्हीं लोगों से पूछें कि यह लोग ऐसा क्यों करते रहे….इस पर नरसिंहराव गर्दन हिला हिला कहते रहे, यस -यस! चुनाव के बाद तीसरी बार मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री बन गयी !
मायावती की कार्यकुशलता को यदि आप देखें तो उसने अपने कौशल से प्रदेश के लगभग 20 प्रतिशत हरिजनों को प्रदेश की जनसंख्या के आधार पर एकजुट कर दिया! उस समुदाय में जोश भरने के लिए उन्होंने पहले नारे का प्रयोग किया था- तिलक-ब्राह्मण, तराजू -बनिया, और तलवार-राजपूत, इनको मारो जूते चार

यह ‘‘ओजस्वी नारा’’ मायावती ने हरिजन समुदाय को एक जुट करने के लिए एक प्रयोग किया था !
मायावती ने इन्हीं दिनों अपनी और अपनी पार्टी को आर्थिक रूप से स्थिति सुदृढ़ कर ली थी, पिछले दिनों जब प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए तो उनका साथ एक सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट, जो जाति के ब्राह्मण हैं’ ने दिया था उन्होंने मायावती को समझाया कि प्रदेश का चुनाव आप अपने बलबूते पर नहीं जीत सकतीं ! आपको अपने साथ सवर्ण एवं दबंग जातियों को भी साथ लेकर चलना होगा ! इसीलिए मायावती ने कुछ टिकट ब्राह्मणों को, कुछ बनियों को तथा कुछ टिकट राजपूत समुदाय को भी दिये और पहले नारे को बदल कर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर आधरित एक नया नारा दिया !

‘‘हाथी’’ नहीं गणेश है!
ब्रह्मा विष्णु महेश है !

इस प्रकार प्रदेश के सवर्ण और दंबग लोग भी जब मायावती के साथ आये तो उसका मनोबल ऊंचा हो गया !

रही बात मुसलमान वोटरों की, हमारे देश का मुसलमान तो शुरू से ही सत्ता पक्ष के साथ रहना पसन्द करता है

जब मुसलमानों ने मायावती का पलड़ा भारी देखा तो वे भी मायावती के साथ हो लिये, मायावती को भी पता नहीं था कि उन्हें इतना भारी बहुमत विधनसभा में मिलेगा! परिणाम स्वरूप चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में मायावती प्रदेश की बेताज बादशाह बनी, मायावती को यह सभी पार्टियां आज गाली देती हैं जिन्होंने उन्हें जमीन से उठाकर अपने सिर पर अपने स्वार्थ के लिए बिठाया !
प्रदेश में राजनीतिज्ञों की दलाली पर लगाम लगाने के लिए उसने अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत किया और उसने जिला स्तर पर जो संगठन की कमेटियां गठित की उसे कमेटी का पदाधिकारी पार्टी के जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए परेशानियों, आपत्तियों और सुझावों को जिलास्तर का अधिकारी कमिश्नरी पर भेजा फिर वह पदाधिकारी कमिश्नरी से इन तथ्यों को प्रदेश के पदाधिकारियों को भेजता रहा प्रदेश का वह पदाधिकारी यानि कार्डोनेटर मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजते थे मुख्यमंत्री इन समस्याओं पर विचार करके निर्णय लेती फिर मुख्य सचिव के माध्यम से उस समस्या का निस्तारण कर दिया जाता है !
सूत्रों के अनुसार कोई भी विधयक या पार्टी के नेतागण सिफारिशी बन कर अधिकारियों से सीधे सम्पर्क नहीं कर सकते ! उन सभी को उन्हीं को-ऑर्डिनेटर के माध्यम से अपने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्य सचिव या मुख्यमंत्री को भेजना पड़ता है ! इस कारण से चुने हुए विधयाकों और पार्टी के उन दबंग नेताओं की प्रशासन पर पकड़ नहीं के बराबर थी, जिला प्रशासन और प्रदेश के प्रशासन पर उनका रौब हलका हो गया !

तब माध्यमों या दलालों की दलाली की प्रशासन पर पकड़ कमजोर पड़ गयी !

वह विधायक या सांसद होकर भी सीधे मुख्यमंत्री से सम्पर्क नहीं कर सकते …

उस समय सुश्री मायावती मुख्य मंत्री तथा पार्टी अध्यक्ष दोनों थीं पार्टी के चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रदेश के उन दबंग लोगों को उम्मीदवार बनाया जाता है जो आर्थिक और क्षेत्रीय स्तर पर दबंग हों, जो दूसरी पार्टियों के दबंगों पर भारी पड़ता हो उसी को पार्टी का टिकट मिलता सभी दबंगों को पैसा देना पड़ता दबंग अपनी जातियों के बीच में खुले मंच से कहते हैं मेरी इज्जत आप लोगों के हाथ है! यदि आप लोगों ने मुझे नहीं जिताया तो मेरा प्रतिपक्ष या प्रतिद्वन्दी मुझे मरवा देगा इसलिए मैं आपके दरबार में आया हूं !
विगत में मायावती के जन्मदिन पर जिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैसा नहीं दिया उन्हें उन्होंने यह कह कर पार्टी से निकाल दिया कि यह लोग हमारी पार्टी में दूसरे दलों से आकर घुस गए थे और पार्टी का अनुशासन तोड़ रहे थे! परन्तु जानकार लोगों का कहना है कि पैसा जिलास्तर के कार्यकर्ताओं और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से भी इकट्ठा किया जाता था !
जब मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी तो उन्होंने बड़ी जातियों के लोगों से पैसों की वसूली प्रदेश में हरिजन एक्ट लगाकर कराई थी

इस एक्ट के अनुसार आप जाति सूचक शब्द का बोल चाल में प्रयोग नहीं कर सकते ! उस समय के लोग बताते हैं कि प्रदेश के हर थाने में एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियां करके बड़ी जातियों के लोगों को हरिजन एक्ट लगाकर गिरफ्रतार किया गया, पैसा अगर नहीं दिया तो जेल भेज दिया जाता था

जिलास्तर पर जमानत नहीं होती थी!हाईकोर्ट से जमानत होती थी! वह भी गिरफ्रतारी के 6 महीने बाद ! लोग जेल जाने के डर से पैसा देकर छूट जाते थे!
परन्तु मायावती के पश्चात जब कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस कानून में यह संशोधन किया कि आरोपी के ऊपर लोग आरोपों की डीएसपी स्तर का अधिकारी पहले जांच करेंगे फिर यदि आरोप सही सिद्ध हुआ तो केस दर्ज होगा!
इसके पश्चात इस संशोधन से लोगों का उत्साहवर्धन हुआ था ! प्रदेश में मन माने ढंग से गिरफ्तारियों में कमी आयी और जनता से सरकारी तन्त्र द्वारा लूट का सिलसिला थोड़ा कम हुआ !

मायावती के आने से प्रदेश के हरिजन समाज में एक जागृति पैदा करके उन्होंने उस समाज को एक जगह लामबन्द कर दिया, कांग्रेस पार्टी जिस समाज को अपना वोट माने हुई थी वह वोट बैंक उसके हाथ से निकल गया! उसी का कारण है कि युवराज आज देश में घूम-घूम कर हरिजनों के घरों में जाता है, खाता है, पीता है, सोता है, रहता है साथ में पब्लिसिटी कराने के लिए वह चैनल संवाददाता को साथ रखकर उनके माध्यम से प्रचारित करते हैं कि उस देश के युवराज ने आज उस हरिजन की झोपड़ी में घुसकर खाना खाया, सोया आदि-आदि! कांग्रेस पार्टी के वही दरबारी जो संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब देश के युवरज के सामने उसी ढंग से हारमोनियम, तबला, सारंगी आदि साज बजा कर युवराज का यशोगान करते हैं !

[horizontal_news]
Right Menu Icon