रिपोर्ट- अमर त्रिपाठी
गौल्हौरा,सिद्धार्थनगर।राप्ती नदी के जल स्तर बढ़ने 50 सालो का रिकार्ड टूटता नजर आ रहा है वहीं जल मग्न गांव तिवारीपुर ,पिपरी,कालावन जोत के गांव में पानी पूरी तरह भरा हुआ है जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है वहीं ग्राम प्रधानो ने टाली टैक्टर पर लेन्च लेकर बाढ पीडितो घर घर लंच वितरण किया और लोगों को आश्वासन दिये हर सम्भव मददत किया जायेगा वहीं प्रधानो ने जुट हो कर बाढ पीड़ितों प्रति योगदान दिये रामपाल यादव तलपुरवा प्रधान ,दीपक यादव प्रधान,प्रदीप प्रधान ,विष्णु प्रधान,मुस्ताक प्रधान,हाफिजुर रहमान उर्फ पुन्नू प्रधान ,अदील प्रधान ,शाहिद प्रधान, सांसद प्रतिनिधि गौल्हौरा भवानी सिंह ,सुरेन्द्र कुमार प्रधान मौजूद रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं