संतकबीरनगर।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देश में कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर की वित्तीय सहयोग से जनपद संत कबीर नगर के 10 प्रगतिशील किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली में ले जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र संत कबीर नगर जनपद संत कबीर नगर से 10 प्रगतिशील किसानों को लेकर 16 अक्टूबर को रवाना हो रहा है जो 17 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचकर किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को एग्री स्टार्टआप कॉन्क्लेव एवं किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी किसानों के खाते में डालने का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जनपद संत कबीर नगर के प्रगतिशील कृषक श्री राज नारायण राय, श्री अरविंद प्रताप चतुर्वेदी, श्री लाल जी चौधरी,श्री सुरेंद्र प्रसाद पाठक, श्री सुर्य प्रकाश राय, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री शिवनद शर्मा, श्री अशोक मौर्य, श्री चन्द्र भान यादव, श्री अरविंद चौधरी आदि किसान सम्मेलन के लिये रवाना हुए। जिनके आने-जाने एवं ठहरने का पूरा खर्च कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र संत कबीर नगर के नोडल ऑफिसर तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा पर पहुंचकर नवीन तकनीकों से की जा रही खेती के रूबरू कराया जाएगा। भारत सरकार द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए तथा नवीन तकनीक से रूबरू होने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, सन्त कबीर नगर अपने परिसर में प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण देखने के लिए केंद्र के सभागार में आयोजित कर रहा है जो किसान दिल्ली नहीं पहुंच सकते हैं। वह कृषि विज्ञान केंद्र संत कबीर नगर में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के बातों एवं उनके योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
जिला सन्त कबीर नगर के दस प्रगतिशील किसान नई दिल्ली मे पहुंचेगे

More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।