रिपोर्टर- जावेद अहमद
बाघनगर। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर कठिनइयां पुल के पास तमकुही राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक लावारिस मिलने पर क्षेत्र में हलचल लोगो मे तरह तरह की आशंकाएं बढ़ गई है।। मोटरसाइकल रात्रि से पुल के नीचे पड़ी सुबह होने पर आने जाने राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तब कुछ देर लोगो ने इंतजार किया पर जब कोई नहीं आया तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बाघनगर चौकी पर देकर बाइक बाघनगर पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लावारिस बाइक पड़ी थी, जिसका नंबर यूपी 58 M 5811 बताया जा रहा है। यह सुबह से ही इस सड़क के किनारे पड़ी थी। जब काफी देर तक कोई इसे ले जाने के लिए नहीं आया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर आकर बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई और इस बाइक के मालिक की जांच में जुट गई है। बाइक का रंग काला और लाल है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सुरस्ती देवी के नाम से है।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश