Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राम लीला में हुआ परशुराम संवाद व राम विवाह का मंचन

Spread the love

रिपोर्ट-अनूप मिश्रा

परशुराम संवाद देखकर भक्त हुए भाव विभोर

संतकबीरनगर।नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों तथा गांव में माता भगवती की आराधना की जा रही है, माता दुर्गा के नौ रूपों को लोगों द्वारा विभिन्न तरीकों से विधि विधान से पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति भाव से पूजन की जा रही है। वहीं बखिरा थाना क्षेत्र के सगरा में नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किया जा रहा है, बेलहर कला विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सगरा में गांव के लोगों द्वारा महाराजगंज जनपद के कलाकारों को बुलाकर रामलीला पाठ का मंचन कराया जा रहा है। जिसमें भगवान श्री राम सहित अन्य पात्रों के किरदार कलाकारों द्वारा निभाया जा रहा है। जिसको देखकर भक्त भाव विभोर हो गए। प्रथम दिन आयोजित रामलीला में देव ऋर्षि नारद व भगवान शिव के पात्रों द्वारा किरदार निभाया जा रहा था। जिसमें देवाधिदेव महादेव व देव ऋर्षि नारद का संवाद चल रहा था। जिसको दर्शकों द्वारा देखा जा रहा था। दूसरे दिन राम जन्म, तीसरे दिन ताड़का वध, देख आय श्रोतागढ़ ने खूब आनंद लिया व चौथे दिन धनुष यज्ञ और परशुराम संवाद देखकर भक्त भावविभोर हो गए। इस रामलीला आयोजन को बभनी क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों द्वारा सगरा गांव में चल रहे रामलीला को देखने आते हैं। महाराजगंज के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन लोगों को मनमोहित कर दिया, भगवान श्री राम के चरित्र पर आधारित रामायण कथा में क्षेत्र के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, वहीं आयोजकों द्वारा रामायण देखने वालों के लिए प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष अंशु सिंह ने बताया कि आज रामलीला के पांचवें दिन के अवसर पर राम विवाह का कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान रामचंद्र सिंह, राम लुटावन चौधरी, बुधराम चौधरी, रामसहाय सिंह, राकेश सिंह, राजू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, चंद्रदेव सिंह, सूर्यभान सिंह, मनजीत सिंह, अमन सिंह, रंजन सिंह, विकास सिंह, साहिल सिंह, इंदल चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon