रिपोर्ट-बी.डी. पाठक
संतकबीरनगर।अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.09.2022 को मु0अ0सं0 543/2022 धारा 406/419/420/467/468 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अनूप सोनी पुत्र हरिननन्दन वर्मा 2. रोहित प्रजापति पुत्र रामधनी साकिनान भण्डा थाना धनघटा स0क0नगर को मुखवीर खास की सूचना पर ग्राम शनिचरा बाजार थाना धनघटा से 70 हजार रूपये नगद, 8 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद लेपटाप, एक अदद प्रिन्टर, एक अदद मोहर बनाने वाली मशीन, एक अदद की बोर्ड, 2 अदद मोबाईल, दो अदद आधार कार्ड, पेन कार्ड एक अदद, निर्वाचन कार्ड एक अदद, एक डिब्बा पोलिमर, बटर पेपर, पन्नी टेप चिमटी दो अदद, कैची एक अदद के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि फेसबुक व यू ट्यूब के माध्यम से सर्च किया जाता है निशानी अंगूठा तथा आधार कार्ड सर्च किया जाता तथा आम आदमी को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने हेतु उनका आधार कार्ड व निशानी अंगूठा लेकर उससे भी फिंगर प्रिन्ट को लैपटाप से स्कैन कर प्रिन्टर से उसकी कापी बटर पेपर पर स्कैन कराकर तथा मोहर बनाने वाली मशीन पर टेप व पोलिमर लगाकर फ्रिंगर प्रिन्ट तैयार करते है व उसका प्रिन्ट अपने अंगुठे पर लगाकर ग्राहक सेवा केन्द्र से वही आधार न0 बताकर फिंगर प्रिन्ट लगाकर खाते से पैसा निकाल लेते है । गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 अशोक कुमार दूबे, हे0का0 रामनक्षत्र भारती, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 ज्योतिरादित्य सिंह,का0 रामानन्द सिंह ।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश