Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का धनघटा में हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

पत्रकार हित की लड़ी जाएगी लड़ाई

संतकबीरनगर। सोमवार को धनघटा तहसील मुख्यालय पर स्थित प्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में विभिन्न चैनल एवं अखबार के पत्रकार मौजूद रहे। इससे पहले संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश दुबे ने किया। संचालन चक्र सुदर्शन त्रिपाठी वरिष्ठ समालोचक ने किया।

सर्वप्रथम कार्यवाहक अध्यक्ष अमित प्रताप मिश्रा, महामंत्री ब्रह्मदेव पाठक को मिठाई खिलाई गई और उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा की वर्षा वह सदैव मजलूमों के हक की लड़ाई अपने पत्रकारिता के माध्यम से करते आए हैं और जो नया दायित्व उन को सौंपा गया है उसका निर्वहन करने के लिए हर परिस्थिति में तैयार रहेंगे। पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा करेंगे। उन्होंने कहा उनकी पहली प्राथमिकता है धनघटा में कहीं न कहीं पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब की स्थापना हो। इसके लिए अगर जरूरत पड़ेगी तो वह धनघटा से लेकर दिल्ली तक का सफर तय करेंगे। कार्यवाहक महामंत्री ब्रह्मदेव पाठक ने कहा पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन के दिशा निर्देश में वह सदैव कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर अकील अहमद खान, शिवराम चतुर्वेदी, विन्ध्य वासनी यादव, प्रमोद गोस्वामी, विशाल माझी, प्रेम सागर यादव, सत्यम राणा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon