संत नगर कबीर–
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा श्री अनिल कुमार द्वारा मु0अ0सं0 074 / 2022 धारा 376 भादवि में वांछित अभियुक्त बलिराम पुत्र सहतू हरिजन निवासी ग्राम कवर-कवरी थाना धर्मसिहवा जनपद संतकबीरनगर को नौवागांव तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणबलिराम पुत्र सहतू निवासी कवर कवरी थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर । घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग-मु0अ0स0 074 / 2022 धारा 376 भादवि थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर विवरण – उक्त अभियुक्त के द्वारा दिनांक 01.09.2022 को वादिनी / पीड़िता को घर में अकेला पाकर जबरदस्ती बलात्कार करने के सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना धर्मसिंहवा पर अभियोग पंजीकृत कराया था महिला संबन्धित अपराध को गम्भीरता से लेते हुये थाना धर्मसिंहवा पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 02.09.2022 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, हे0का0 इल्ताफ खाँन, का0 अजय यादव, का0 हरिन्द्र यादव ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।