Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्नातक चुनाव में तीस हजार मतदाता बनाएगा शिक्षक संघ-मार्कण्डेय सिंह

Spread the love

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक संपन्न

बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्षों को दी गई स्नातक मतदाता बनाने की जिम्मेदारी

संत कबीर नगर बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सिविल लाइन स्थित शिविर कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन से व संचालन मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मंडल में 30 हजार मतदाता बनाएगा। मतदाता बनाने की जिम्मेदारी बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जनपद के जिला अध्यक्ष व मंत्रियों को दी गई है।सभी पदाधिकारी विद्यालय विद्यालय जाकर स्नातक मतदाताओं को चिन्हित कर उनका फार्म भर आएंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समुदाय के मध्य संघर्षों के दम पर ही टिका जा सकता है। समय समय पर जिलों का भ्रमण कर पदाधिकारियों के मनोबल को बढ़ाना होगा। अधिकारियों से नियमित संवाद करते रहना होगा।मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि स्नातक चुनाव माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। हम राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, संस्कृत व अरबी मदरसों के शिक्षकों, उनके परिवार व आसपास समुदाय के लोगों से मिलकर मतदाता बनाएंगे। एनपीएस की रिकबरी करने,कटौती को अपडेट करने, पासबुक बनाने, एरियर का भुगतान करने, पदोन्नति करने, तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान करने, मृतक आश्रित नियुक्ति करने, पेंशन के लंबित प्रकरण का निस्तारण करने के मुद्दो को प्रमुखता से उठाया। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें सिद्धार्थनगर व बस्ती को भ्रमण कर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का आग्रह किया गया। जिलाध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हम सदस्यता के लक्ष्य को हरहाल़ में पूरा करेंगे। बस्ती जनपद के एनपीएस समस्या की तरफ सभी का ध्यान आकृष्ट कराया।सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष गुलाब चंद्र मौर्या ने बताया कि सदस्यता को लेकर विद्यालयों का भ्रमण किया जा रहा है। हम 5 सौ से अधिक शिक्षकों को संगठन से जोड़ चुके हैं। शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की निरंतर कोशिश कर रहा हूं। बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, जय प्रकाश गौतम, अरुण कुमार मिश्रा, रामविलास चौधरी, जय प्रकाश मिश्रा, महेश राम सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon