ब्यूरो रिपोर्ट -विवेक शुक्ला/ डॉ संजय तिवारी -साफसंदेश
रामनगर/बाराबंकी
रामनगर तहसील अंतर्गत ग्राम अकोहरा मे तेंदुए ने बीती रात एक बछड़े को फिर अपना निवाला बनाया।ग्रामीणों में चर्चा के मुताबिक ग्राम पंचायत अकोहरा निवासी आनंद सिंह पुत्र दिनेश सिंह की गाय व बछड़ा घर के बाहर बंधा हुआ था। शुक्रवार की देर रात तेंदुआ गांव में घुसकर बछड़े को गन्ने के खेत में उठा ले गया।परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो बछड़ा नहीं था जिसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में जाकर देखा तो उनकी बछिया छत बिछत मृत पड़ी थी,तेंदुए के पग चिन्ह बने हुए थे।यह देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ज्ञात हो पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत सेमराय के आसपास तेंदुआ परिक्रमा कर रहा था। गांव में स्थित गौशाला की दो गायो को अपना निवाला भी बनाया था। जिससे सेमराय सहित अन्य करीबी गांव के रहने वाले ग्रामीणों मे भय व्याप्त था। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने पिंजड़ा लगाया था, लेकिन तेंदुआ पकड़ से दूर रहा।अकोहरा गांव में हुई घटना से तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बछड़े को तेंदुए ने फिर बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार