Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मंत्री नगर विकास ए0के0 शर्मा जी का जनपद में किया गया भव्य स्वागत

Spread the love


विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन ही प्राथमिकता- मंत्री


संतकबीरनगर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 सरकार ए0के0 शर्मा जी के जनपद भ्रमण के दौरान

विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर संगीता वर्मा सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सोनी होटल के पास पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।


मंत्री ने उपस्थित विधायक गणों सहित समस्त पार्टी पदाधिकारियों से जनपद में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने समस्त पार्टी पदाधिकारी गणों आश्वस्त किया कि जनपद के विकास हेतु केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराया जाएगा।


तत्पश्चात मंत्री जी ने प्रेमलता महाविद्यालय अछिया, मेंहदावल में स्वर्गीया प्रेमलता पाण्डेय जी की मूर्ति का अनावरण कर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विभागीय अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा रहा है।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या अथवा पात्र होने के बावजूद भी योजना का लाभ न मिल पाने की स्थिति में आपलोग स्थानीय जन प्रतिनिधि से शिकायत कर सकते है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon