बेलहर कला,संतकबीरनगर।एक तरफ जहां राज्य सरकार पोखरे भीटे पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त है। वही विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बरगदवा कला के राजस्व गांव गातूखोर में बन रहे अमृत सरोवर के भीटे पर कब्जा करने का आरोप प्रधान प्रतिनिधि शमीम अहमद व ग्रामीणों ने लगाया।और बताया कि ग्राम पंचायत मीरापुर के मोहम्मद जलील हुसैन इस्लाम हुसैन व अली हुसैन मेरे राजस्व गांव गातूखोर में बन रहे अमृत सरोवर के भीटे को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

जब मना किया जाता है, तो बताते हैं मैने बैनामा ले रखा हैं, जबकि प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पूरे पोखरे का रकबा साढ़े आठ बीघा और भीटा साढे पांच बीघा पोखरे के कब्जे में है और वे लोग ढाई बीघा भीटे में कब्जा करने के नियत से कहते हैं, कि मेरा रकबा इसी में है। लेखपाल भी पैमाइश में आए थे ।लेकिन उस दिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शमीम अहमद ने कहा कि प्रशासन इस पर ध्यान दें, नहीं तो यह लोग पोखरे का भीटा कब्जा कर लेंगे। अब सवाल यह है कि शासन की मंशा के अनुरूप 15 अगस्त को झंडा रोहण उसी जगह पर होना है। झंडारोहण करने का चबूतरा भी बना है। लेकिन अली हुसैन आदि लोगों के द्वारा उस जगह पर साफ सफाई करने से रोका जा रहा है। यदि साफ सफाई नहीं हुई, तो वहां पर आए हुए लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।