ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश -बाराबंकी
बाराबंकी गायत्री शक्तिपीठ पर गृहे गृहे दीपयज्ञ विषय पर गोष्ठी आयोजित करके वृहद चर्चा हुई। जिला समन्वयक ए.पी.शर्मा ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कार्य करने की नई तकनीक से रणनीति तैयार की गई। गुरुदेव के विचारों को जन-जन पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कवित्री प्रियंका रस्तोगी के द्वारा मंच से एक स्वरचित कविता “मनुष्य भटका हुआ देवता” की प्रस्तुति के साथ अंशदान व गृह गृह दिपयज्ञ के विषय पर चर्चा करते हुए वाणी को विराम दिया गया। इस कार्यक्रम में सबिता सिंह,पूनम सिंह,बेबी सिंह, हरिशंकर शुक्ला, डॉ संजय तिवारी दिनेश बाजपेई, संजय शर्मा ,रंजीत बहादुर सिंह,राम शंकर गुप्ता सहित अन्य बहुत सारी बहनें व भाई , तथा शान्तिकुन्ज से पधारे गायत्री परिवार के लोग भी उपस्थित रहे।
प्रियंका रस्तोगी द्वारा स्वरचित रचना ‘मनुष्य भटका हुआ देवता’ लोगों के मन मोहा

More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार