संत कबीर नगर । दिनांक 17.07.2022 को वादी श्री विंध्याचल शुक्ला पुत्र स्व0 प्रहलाद शुक्ला निवासी एकला माफी थाना मेहदावल द्वारा सूचना दिया गया कि उसका भाई प्रमोद शुक्ला उर्फ बैजनाथ शुक्ला मां को अक्सर मारता पीटता रहता था । दिनांक 16/17.07.2022 की रात्रि में उसकी मां विमला देवी को हंसिया से उनके गले व शरीर पर कई जगह मारकर उक्त प्रमोद शुक्ला द्वारा हत्या कर दिया गया है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 168/2022 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश भदौरिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 18.07.2022 को मु0अ0सं0 168 / 2022 धारा 302 भादवि की घटना मे संलिप्त अभियुक्त प्रमोद शुक्ला उर्फ बैजनाथ शुक्ला पुत्र स्व0 प्रहलाद शुक्ला निवासी एकला माफी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को सोनौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –प्रमोद शुक्ला उर्फ बैजनाथ शुक्ला पुत्र स्व0 प्रहलाद शुक्ला निवासी एकला माफी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर । *बरामदगी का विवरण-* 01 अदद आलाकत्ल हंसिया ।*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-*प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल शजयवर्धन सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार दूबे, कां0 अखिलेश, कां0 रत्नेश सिंह, कां0 संजीव यादव ।
मेहदावल पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को आला कत्ल हंसिया के साथ किया गया गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।