संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 16 जुलाई 2022 मा0 उपाध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड. विश्वनाथ जी ने मुख्य अतिथि के रूप में विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में टेलरिंग शाप योजनान्तर्गत चयनित 22 महिला लाभार्थियों को 2-2 सिलाई मशीन एवं अन्य सहायक टूल सहित कुल 20 हजार रुपये का सामान वितरित किया। मा0 उपाध्यक्ष ने जनपद के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी की गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और सरकार की इसी मंशा के क्रम में आज इस कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन एवं अन्य सहायक उपकरण आदि का वितरण किया गया है। उन्होंने महिलाओं को इसका उपयोग करने तथा अपने हुनर के अनुसार इससे पैसा कमाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा नें गरीब परिवारों के उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि जो भी महिलाएं आज सिलाई मशीन मुफ्त में प्राप्त कर रही हैं, वे अपने घर पर ही कपड़े कि कटिंग एवं सिलाई आदि के साथ-साथ बुटीक सेंटर के रूप में अपग्रेड करते हुये बेहतर इनकम कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना विकासगत योजनाओं की प्राथमिकता मे शामिल है। समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, जिला महामंत्री भाजपा तारा राय, जिला मंत्री विमला सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा टेलरिंग शाप योजनान्तर्गत 22 लाभार्थियों को सिलाई मशीन एवं सहायक उपकरणों का किया गया वितरण



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा