Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सांसद पाल के सहयोग से ही सम्भव हो सका ये कार्य: राजाराम

Spread the love

रेल समपार संख्या 53-सी से समपार संख्या 55-सी का होगा मिलान

300 मीटर सड़क के निर्माण से जुड़ेंगे कई गांव ।

सिद्धार्थनगर: जनपद मुख्यालय के नगरपालिका परिषद के विस्तारित क्षेत्र ग्राम रोमपार के निवासी व निवर्तमान प्रधान पति/प्रतिनिधि राजाराम द्वारा एक सराहनीय प्रयास किया गया जो सफल होते हुए उस पर कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है ।


जैसा कि आपको मालूम हो कि मुख्यालय के श्री सिंघेस्वरी मंदिर के पश्चिम स्थित रेल समपार संख्या 55-सी लगभग 300 मीटर मार्ग अप्रयोगिक था तथा पूर्व में महरिया रेल समपार के खुले होने से इससे जुड़ने वाले कई गांवो में कृषि कार्य व अन्य व्यवासायिक कार्य सुगमता से हो जाते रहे, लेकिन महरिया रेल समपार संख्या 54-सी बंद होने से कई इससे जुड़ने वाले गांवो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । राजाराम द्वारा किये इस प्रयास से न कि इन गावो से सम्पर्क जुड़ेगा सुगमता से जुड़ेगा साथ ही श्री सिंघेस्वरी मंदिर के पश्चिम स्थित कालोनी की निवासियों के नरकीय जीवन से भी मुक्ति मिलेगी । प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पूर्व में ही पत्र लिखकर निवर्तमान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था, जिस पर वर्तमान जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा पहल करते हुए लगभग 300 मीटर इस मार्ग के निर्माण की स्वीकृति पूर्वोत्तर रेलवे से कराते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया गया । इस निर्णाण से रेल समपार संख्या 53-सी महरिया होते हुए बंद रेल समपार संख्या 54-सी होते हुए श्री सिंघेस्वरी मंदिर के पश्चिम स्थित रेल समपार संख्या 55-सी में मिल जाएगा जिससे भारी वाहन भी आ जा सकेंगे । राजाराम के इस कार्य की सराहना क्षेत्र वासियों ने की है । वही निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि राजाराम ने बताया कि ओ इस कार्य के लिए डुमरियागंज सांसद ,क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी के बहुत आभारी है साथ ही इस 300 मीटर मार्ग से बनने से केवल मंदिर के निकट बसे लोगो के वातावरण में ही बदलाव ही नही आएगा वरन इस मार्ग से रोमपार से लेकर देवलहवा तक कृषि व अन्य कार्यो के लिए वाहनों व आवागमन में सुलभता होगी

[horizontal_news]
Right Menu Icon