Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण समिति, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान, जिला पोषण समिति सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Spread the love

संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 08 जुलाई, 2022 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, जिला गंगा संरक्षण समिति, जनपद स्तरीय पोषण समिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी से संबंधित संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान के अंतर्गत कुल 73 प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें से 48 प्रकरणों में जिलाधिकारी की अनुमति से लाभ देने का निर्णय लिया गया तथा 4 प्रकरणों में समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभ दिया जा चुका है, शेष प्रकरणों को समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन मुख्य विकास अधिकारी से कराते हुए लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश डीपीओ को दिए।जिलाधिकारी ने राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जनपद में पोषाहार वितरण, महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं एनीमिया की जांच, कुपोषण से प्रभावित बच्चों के सुधार में प्रगति की स्थिति, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण आदि के विषय में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के अगले चरण में जिलाधिकारी ने जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा जनपद की नदियों को साफ सुथरा रखने की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना के अनुरूप कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए गंदगी के स्रोतों को चिन्हित करने तथा उन्हें बंद कराने अथवा बायो-रेमेडी आदि के माध्यम से उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल पात्र 2 लाख 59 हजार लाभार्थियों के सापेक्ष 1 लाख 55 हजार लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा इसमें तेजी लाते हुए शत प्रतिशत लाभार्थियों का त्रुटि रहित ई-केवाईसी कराए जाने के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण कराये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी टी रंगराजू, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मगहर नवीन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन झा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी,जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, डी सी, एन0 आर0 एल0 एम0 जीशान रिजवी, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजकुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon