संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारों बकरीद, कांवड़ यात्रा, शिवरात्रि आदि के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 06.07.2022 को थाना महुली पर उपजिलाधिकारी धनघटा व क्षेत्राधिकारी धनघटा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन कर धर्मगुरुओं एवं स्थानीय संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक किया गया। बैठक में आये धर्मगुरुओं से बकरीद एवं कावड़ यात्रा को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी तथा किसी प्रकार के अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी । इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि स्थानीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है । इसके साथ ही धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
थाना महुली पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन, लोगों से आपस में सौहार्द बनाये रखने व मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।