पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत किया गया भ्रमण, आमजन से संवाद स्थापित कर आनलाइन पोल के माध्यम से पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में मांगे गए सुझाव

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मधुकुंज चौराहा, बरदहिया, सर्राफा मार्केट, गोला बाजार आदि स्थानों पर गश्त / भ्रमण किया गया । आमजन को आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग की भी अपील की गयी । महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन महोदय द्वारा “पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम” के अंतर्गत माह- जून, 2022 में जनपद संतकबीरनगर पुलिस की कार्यप्रणाली व जनता के प्रति व्यवहार के सम्बन्ध में कराये जा रहे सर्वे के दृष्टिगत QR Code को स्कैन करवा कर पोल करवाया गया व महत्वपूर्ण दुकानों / प्रतिष्ठानों पर क्यू आर कोड को चस्पा कर आमजनमानस से अधिक से अधिक संख्या में आनलाइन पोल हेतु प्रेरित किया गया । जिससे सन्तकबीरनगर पुलिस अपना मूल्यांकन कर अपेक्षित सुधार करते हुए और भी बेहतर सेवा कर सकें । पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायण प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा, प्रभारी चौकी गोला उ0नि0 हरिनारायन दीक्षित, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।