संत कबीर नगर । दिनांक 12/13-06.2022 की रात्रि में थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत औराड़ाड निवासी कृष्णमोहन सिंह पुत्र रामकरन सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि उनके ही गाँव के रघुवीर यादव पुत्र रामतीरथ यादव की बहन की शादी में आरकेस्ट्रा की नांच देखने के दौरान धीरज यादव, फनफन यादव आदि द्वारा कट्टे से फायर करते समय उनके भतीजे राज सिंह के दाहिने पैर में गोली लग गयी है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 234 / 2022 धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा कृष्णदेव सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनॉक 14.06.2022 को तिघरा मोड़ के पास से मु0अ0सं0 234 / 2022 धारा 307 भादवि की घटना मे संलिप्त 02 अभियुक्तगण 1- धीरज यादव पुत्र रामरेश निवासी औराड़ाड थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 2- फनफन उर्फ शिवम यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बहादुरपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त फनफन उर्फ शिवम यादव की जामा तलाशी के दौरान घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध कट्टा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद करते हुए अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-1-धीरज पुत्र रामरेश निवासी औराड़ाड थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।2- फनफन उर्फ शिवम यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बहादुरपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।बरामदगी का विवरण-घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध कट्टा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर( अभियुक्त फनफन उर्फ शिवम यादव के पास से ) ।गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-उ0नि0 श्री श्यामदेव, का0 दीपनरायण शर्मा, का0 रघुवंश यादव, का0 गुरफान अहमद, का0 संजीत कुशवाहा, का0 दीपक यादव ।
हर्ष फायरिंग की घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध कट्टा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।