कुशीनगर।रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ ईद का पर्व धूमधाम से मनाया। बुजुर्गों को सेवईयां, दहीबड़े, चनाछोले एवं फल आदि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने वृद्धजनों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि ईद आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का त्योहार है।
क्लब अध्यक्ष डॉ एमएएच खान ने कहा कि वृद्धजनों के साथ सभी त्योहारों पर यहां आकर अपार प्रसन्नता होती है। कार्यक्रम संयोजक साहिल अहमद एवं संदीप कुमार रौनियार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के सचिव वाहिद अली ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संरक्षक संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, निदेशक दिनेश कुमार यादव, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, अंकित गर्ग, साहिल अहमद, डॉ जे के पटेल एवं दुर्गेश चतुर्वेदी, अमित आश्रम के प्रबंधक रज्जू राजा, विकास श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब कुशीनगर ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ ईद का पर्व धूमधाम से मनाया



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा