रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
सदर-महराजगंज। आज दिनांक 20 /04/2022 दिन बुधवार को पूर्व जिला प्रभारी बसपा रामराज चौरसिया एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा व आदर्श चौरसिया समाज के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा , कृष्ण चन्द वर्मा ग्राम प्रधान गौनारिया सोनौली के वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी कन्हैया साहू , सुधीर वर्मा परसा राजा , मनोज चौरसिया ग्राम प्रधान अरनहवा , उमेश चौरसिया समाज सेवी झनझनपुर , झिनकू वर्मा बेलवा काजी , नंदू वर्मा परासखाड़ , मुन्नी निषाद ग्राम प्रधान लखिमा थरुआ , कमलेश सिंह ग्राम प्रधान कटहरा , इंद्रमणि वर्मा पकड़ी नौनिया , अशोक पटेल सहित सैकड़ों से उपर विभिन्न समाज के लोगों ने कैबिनेट राज्य मंत्री पंकज चौधरी , सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ,जिला अध्यक्ष रविदास परदेसी व जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी की मौजूदगी में मंत्री जी के आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है । और सभी लोगों ने कहा है कि जो पार्टी की नीति नियम होगी उसका हम सभी लोग अनुपालन करते हुए पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेगें । इसी क्रम में मंत्री जी ने सभी लोगों को माला पहनाकर सर सम्मानित स्वागत किया और सभी का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि आप सभी लोगो को आने से मेरी पार्टी को और मजबूती मिलेगी । साथ ही साथ उन्होंने कहाकि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य करती है जबकि अन्य दल केवल अपने परिवार की चिंता करते है। आज मोदी जी योगी जी के कार्यो से व पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। आप लोगो के आने पार्टी को मजबूती मिलेगी।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि