Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सिसवा नगर पालिका परिषद के मतगणना का परिणाम आया सामने कौन जीता कौन हारा

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

निचलौल-महराजगंज।जिले के सिसवा नगर पालिका परिषद के उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है । मतगणना के बीच चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं।मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका परिषद के उपचुनाव के लिए हो रही मतगणना का परिणाम आने लगे हैं। इस उपचुनाव में सिसवा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये 12 प्रत्याशी मैदान में हैं । नगर पालिका के 25 वार्डों में सभासद प्रत्याशी के रूप में औसतन 6 प्रत्याशी हर वार्ड से चुनाव मैदान में है । आज अध्यक्ष पद समेत सभी प्रत्याशियों के चुनाव नतीजे सामने आ जाएंगे । सदर एडीएम पंकज कुमार वर्मा की देखरेख और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती के बीच चुनाव नतीजे भी सामने आने लगे है। सिसवा नगर पालिका परिषद उपचुनाव के नतीजे वार्ड नंबर वार्ड -15 कबीर नगर से भाजपा प्रत्याशी अनूप कुमार मद्धेशिया 90 वोट से जीते । वार्ड नम्बर -7 चौधरीचरण सिंह नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी रघुवर यादव 13 वोट से जीते हैं।वार्ड नम्बर -4 साहूजी नगर से निर्दल सभासद महिला प्रत्याशी संगीता रान 164 वोट से जीतीं चुकी हैं। वार्ड नम्बर -23 शास्त्री नगर से निर्दल सभासद महिला प्रत्याशी बिन्दु देवी 16 वोट से विजयी | वार्ड नम्बर -2 लोहिया नगर से निर्दल सभासद महिला प्रत्याशी विन्द्रावती देव 41 वोट से विजयी । वार्ड नम्बर -12 सेनानी नगर से भाजपा के सभासद प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल 86 वोट से जीते हैं। वार्ड नम्बर -10 बिस्मिल नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी 140 वोट से जीते । वार्ड नम्बर -14 मुखर्जी नगर से निर्दल सभासद महिला प्रत्याशी अशरफुल निश 80 वोट से विजयी । वार्ड नम्बर – 25 मीराबाई नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी अवनी रौनियार को केवल 4 वोटों से मिली जीत । वार्ड नम्बर -05 गांधी नगर से भाजपा प्रत्याशी आशीष कुमार मल्य उर्फ शिब्बू 100 वोटों से विजयी घोषित । वार्ड नम्बर -24 चित्रगुप्त नगर से निर्दल सभासद महिला प्रत्याशी श्रीमती सुमन देवी 61 वोट से जीतीं । वार्ड नम्बर- 08 महाराणा प्रताप नगर से भाजपा से सभासद प्रत्याशी विभा सिंह 494 वोटों के साथ 18 मतों से विजयी घोषित । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी भीम यादव को मिले 476 वोट । वार्ड नम्बर- 01 अम्बेडकर नगर से निर्दल सभासद महिला प्रत्याशी रीना देवी 43 वोटों से जीती । वहीं पर अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी शकुंतला जायसवाल 2700 मतों के साथ अपने निकतम प्रतिद्वंदी अभिमंत्रित सिंह से आगे ।वार्ड नम्बर- 20 दीनदयाल नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी छविलाल यादव 514 वोट पाकर 151 मतों से विजयी घोषित । निकतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी बाकेलाल चौरसिया को मिले 363 वोट । वार्ड नम्बर -22 नेहरू नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरे ( चुनाव चिन्ह छाता ) 174 वोटों से जीते । कुल 846 मतों में से निकतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी सुनील सिंह को मिले 312 वोट । वार्ड नम्बर -18 लक्ष्मीबाई नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी रामहर्ष ( चुनाव चिन्ह आम ) 149 वोटों से विजयी घोषित । रामहर्ष के 525 मत मिले । निकतटम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी शिवराज पुरी 376 वोट पाकर दूसरे नंबर पर । वार्ड नम्बर -6 आजाद नगर से निर्दल प्रत्याशी आशीष कुमार ( चुनाव चिन्ह छाता ) 32 मतों विजयी घोषित । इस वार्ड में कुल 639 वोट पड़े । आशीष कुमार 187 वोट पाकर रहे विजयी ।नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु मतगणना जारी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon