Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम और एसपी ने चुनावी तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

महराजगंज। आगामी विधानसभा का मतदान 3 मार्च को होने हैं उक्त विधानसभा के चुनाव को मध्य नजर देखते हुए चुनावी तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु डीएम एसपी महाराजगंज ने जनपद के श्यामदेउरवा थाना तथा परतावल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बड़हरा बरईपार प्राथमिक विद्यालय लखिमा क्षेत्र व धनहा नायक में स्थापित बुथों का और बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था तथा उचित सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता बूथों का निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे उक्त वरिष्ठ अधिकारीयों तथा मौजूद पुलिस कर्मियों से क्षेत्र के कानून व्यवस्था की पूरी जानकारी प्राप्त की प्राथमिक विद्यालय धनहा नायक की बाउंड्री वाल में गांव के ही शंकर पुत्र ननकू द्वारा अवरोध पैदा करने की शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी ने कानूनगो व लेखपाल को आवश्यक कार्यवाही कर विद्यालय की बाउंड्री वाल को यथाशीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अराजक तत्व तथा अपराधिक प्रवृति के लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें ताकि उक्त लोगों द्वारा मतदान मे कोई बाधा उत्पन्न न कर सकें मतदाता पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस करते हुए आगामी 3 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करें वहीं पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जगह जगह चेक चेकिंग अभियान चलाने तथा अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान एस एस टी और एफएसटी को भी चेकिंग किया गया और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने हेतु मतदाताओं में विश्वास पैदा करने तथा उचित समय पर निर्भीक हो कर मतदान करें कोई व्यवधान पैदा ना हो आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सतर्क रहें।श्यामदेउरवा : डीएम और एसपी ने किया बूथों का निरीक्षणमहाराजगंज : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़हरा बरईपार , प्राथमिक विद्यालय लखिमा क्षेत्र व धनहा नायक में स्थापित बूथों को देखा और बूथ पर मौजूद आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दोनों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली गयी । प्राथमिक विद्यालय धनहा नायक की बाउंड्री वाल में गांव के ही शंकर पुत्र ननकू द्वारा अवरोध पैदा करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने कानूनगों व लेखपाल को जरूरी कार्यवाही कर विद्यालय की बाउंड्री वाल को यथाशीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि ऐसे तत्व चुनाव में कोई बाधा न पैदा करने पायें और लोग निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें । पुलिस अधीक्षक ने लगातार चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध तत्वों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान एसएसटी और एफएसटी को भी चेक किया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon