Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसएसबी के 59 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम

Spread the love

मिहीपुरवा,बहराइच। भारत नेपाल सीमा से सटे प्राथमिक विद्यालय कंजीबाग (मजगवां) में सशस्त्र सीमा बल के 59वीं वाहिनी द्वारा आयोजित किए गए नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत 50 ग्रामीण बच्चों को दी जाने वाली कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान सर्टिफिकेट वितरण करते हुए मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया। जिसमें नि:शुल्क दवाईयाँ भी बांटी गई। नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के अंतर्गत 59 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा भारत नेपाल सीमा पर बसे गांवों के 50 युवाओं को तीन माह का निशुल्क बेसिक कम्प्यूटर कोर्स तथा हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कोर्स का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जो दिनांक24.11.2021 को लाइट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिहींपुरवा द्वारा प्रारंभ किया गया था।जिसका समापन ‘जी’ समवाय बलईगाँव के कार्यक्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय कंजीबाग (मनगवां) में किया गया।

इसके शुभ अवसर पर स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट 59वीं वाहिनी स.सी.ब. नानपारा के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वर्णजीत शर्मा,कमांडेंट 59वी वाहिनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, लोक-गीत व देशभक्ति गानों पर नृत्य करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि एस.एस.बी. का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है।सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना के अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती 50 युवाओं को इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा बेसिक कम्प्यूटर कोर्स तथा हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कोर्स का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया।जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण युवा स्वयं का व्यवसाय करते हुए स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।इसके साथ ये भी बताया कि 59वीं वाहिनी स.सी.ब. द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रो में नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को स्वरोजगार से संबंधित जागरूकता अभियान के लिए विभिन प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन निरंतर चलते रहेगा।जिसमें डॉ अजीत कुमार,उप-कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा 86 पुरुष, 48 महिला तथा 19 बच्चों समेत 153 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गई। डा. विकाश कुमार सिंह सहायक कमांडेंट, (पशु चिकित्सा) के द्वारा 72 ग्रामीणों के 380 जानवरों का चिकित्सीय जांच करते हुए चिकित्सीय टीम द्वारा नि:शुल्क दवा वितरण की गई। इसके साथ ही कोविड -19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया गया। अपने आस पास साफ सफाई से रखने से संक्रामक बीमारियों के बचने के बारे में बताया गया।इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव सलारपुर, मुर्तिहा पटाव एवं कौवाभारी के ग्रामीण लाभान्वित रहे।इस अवसर पर वैभव,उप-कमांडेंट निरीक्षक(सा.) बी.के.जायसवाल, समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon