औरंगजेब शेख सहायक ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज ।विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर आज दिनांक 9/02 /2022 दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा क्षेत्र 317 के प्रत्याशी रामकुमार पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया पर्चा दाखिल के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता जाहिद अली राधेश्याम यादव रविकेश तिवारी आबिद अली अजीत पटेल फखरुद्दीन अनिल मिश्रा सुमन पटेल सच्चिदानंद पटेल और सुरेंद्र भुवाल गुप्ता ऋषिकेश इसहाक अली धनंजय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।