सुजौली, बहराइच । पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु , अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी नानपारा / मिहीपुरवा द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम कर वान्छित अभियुक्त – राजकुमार पुत्र बाबूराम चौहान नि0 बडखडिया लाल साहब पुत्र कुलदीप चौहान नि0 बडखडिया थाना सुजौली दीपू कुमार पुत्र परिखा मल्लाह नि0 धर्मपुर रेतिया दा0 जंगल गुलरिहा थाना सुजौली क्षेत्र को कैलाशपुरी सड़क मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर घोसियाना मोड के पास से मुकदमा से सम्बन्धित चोरी गयी मु0 6000 रू0 नकद, एक अदद टी एफ टी जेब्रोनिक कम्पनी का तथा एक अदद पुराना मोबाइल लावा कम्पनी का रंग काला , दो अदद सेमसंग मोबाइल पुराना तथा बैग मे रखा इलाहाबाद बैंक का ATM कार्ड , यूनियन बैंक का ATM कार्ड , NSDL पेमेंट बैंक का ATM कार्ड , दो पेटीएम का ATM ,ओलेवल ID कार्ड, ओटर ID कार्ड व रेलवे स्मार्ट कार्ड एवं 43 ब्लैक सीमकार्ड Airtell कम्पनी का व लाल रंग बैग सहित के साथ 100% बरामदगी के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया । सम्बन्धित चोरी की माल सहित गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय बहराइच रवाना किया गया । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अजय कान्त द्विवेदी,हेड कांस्टेबल रमेश यादव, सुभाष यादव, का0 विनोद यादव थाना सुजौली जनपद बहराइच शामिल रहे
सुजौली पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित