Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एनम सौरहा बुजुर्ग द्वारा किया गया वैक्सीनेशन

Spread the love

कुशीनगर । विकासखंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा बुजुर्ग के उप केंद्र पर तैनात एनम रीता देवी द्वारा पास के ग्रामसभा मोती छपरा में वैक्सीनेशन कर विशेष उपलब्धि हासिल की हैं उनके द्वारा वैक्सीनेशन कार्य निरंतर प्रतिदिन किया जा रहा है उसी के क्रम में आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को मोती छपरा मैं स्थित मकतब पर अपने सहयोगी आशा सलहन्ती देवी तथा गीता देवी एवं आंगनबाड़ी मंजू देवी के सहयोग से टीकाकरण कार्य किया गया टीकाकरण के कार्य में एनम रीता देवी के दिशा निर्देशन में आशा सालहंति देवी, गीता देवी तथा आंगनबाड़ी सहायिका मंजू देवी ने गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है टीकाकरण की दृष्टिगत आज 15+ को वैक्सीन 25 व्यक्तियों को लगाया गया तथा 18 + कोविड-19 57 लोगों को लगाया गया है जिनमें अधिकांश महिलाओं को टीकाकरण किया गया।टीकाकरण मैं ग्राम सभा के ग्राम प्रधान इरशाद उर्फ पप्पू अंसारी व सहयोगी वसी उल्लाह अंसारी तथा ग्राम पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon