
लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर 13 नवंबर को धनघटा विधानसभा में निकलेगी भाजपा की पदयात्रा
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
(धनघटा ) संत कबीर नगर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तर पर पदयात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में धनघटा विधानसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा 13 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रमों के समन्वय को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि “द्वाबा महोत्सव 2025” अब 14 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव का आयोजन पूर्व निर्धारित स्थल नगर पंचायत हैसर बाजार स्थित द्वाबा विकास इंटर कॉलेज मैदान, धनघटा, जनपद संत कबीर नगर में ही होगा। आयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं हैसर बाजार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने बताया कि तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार महोत्सव को और अधिक भव्य रूप देने की योजना है।
महोत्सव में प्रतिदिन लोकगीत, लोकनाट्य, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। समिति ने सभी नागरिकों, छात्र-छात्राओं और कला प्रेमियों से बड़ी संख्या में शामिल होकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं