हैसर बाजार नगर पंचायत की चेयरमैन रिंकू मणि बनीं सहारा, पीड़ितों को वस्त्र–राशन–नकद मदद पहुंचाई
“द्वाबा के दर्द की आवाज़ बने नील मणि के कारवां को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प”

धनघटा (संतकबीरनगर)। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के तुर्कवलिया नायक गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने आधा दर्जन गरीब परिवारों की खुशियां छीन लीं। पल भर में घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही धनघटा नगर पंचायत की चेयरमैन रिंकू मणि खुद राहत कार्य का जिम्मा संभालते हुए पीड़ितों के बीच पहुंचीं।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि की “द्वाबा को संवारने और सजाने” की परिकल्पना को साकार करने के संकल्प के साथ चेयरमैन रिंकू मणि ने समर्थकों संग गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों — चिरंजू निषाद, राजू निषाद, राजाराम निषाद, नरेन्द्र निषाद और शकुंतला देवी — से मुलाकात की।
चेयरमैन ने जले आशियानों को देखा तो खुद भी भावुक हो उठीं। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल कपड़े, बर्तन, कम्बल, खाद्य सामग्री और नकद सहायता प्रदान कर उनका दर्द बांटा।
दूरभाष पर हालात की जानकारी लेते हुए पूर्व प्रत्याशी नील मणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शासकीय सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
चेयरमैन रिंकू मणि ने कहा —
समाज के पीड़ित और वंचित तबके के लिए न्याय की लड़ाई और द्वाबा के सम्मान की पुनर्स्थापना हमारा संकल्प है। नील मणि जी के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए मैं सदैव समर्पित रहूंगी।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन से हरसंभव मदद दिलाने के साथ ही उनका परिवार व्यक्तिगत रूप से भी इन परिवारों के साथ खड़ा रहेंगे।



More Stories
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बेटी-बहू सम्मेलन कार्यक्रम व एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान।
डीएम द्वारा आगामी छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शहर के कोतवाली स्थित पक्का पोखरा घाट का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश।