Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल के तीनों जनपदों में विकास कार्यक्रमों/योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति के आधार पर समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Oplus_131072

Spread the love

साफ संदेश , संत कबीर नगर । मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेख सिंह की अध्यक्षता में मण्डल के तीनों जनपदों बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संत कबीर नगर में समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की सीएम डैश बोर्ड पर रैकिंग के आधार पर मंडलीय समीक्षा बैठक संत कबीर एकेडमी, मगहर में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजागणपति आर0, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती जयदेव सी0एस0, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर जय प्रकाश उपस्थित रहे।मण्डलायुक्त द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के संचालन में अथवा पात्रता पर आधारित लाभार्थियों को आच्छादन में प्रगति लायी जाए। निर्माण कार्यो/भवन निर्माण जैसे कार्यो में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारी से विकास योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने की अपेक्षा व्यक्त किया। समीक्षा के दौरान पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन फेज-02, पर्यटन विकास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति वितरण(समस्त कल्याण विभाग) मिड-डे-मील, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण, ग्रामीण स्टेडियम, लोक निर्माण, सेतु निर्माण, नई सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, लोक शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना, विद्युत विभाग, सिचाई विभाग, बन्धों का निर्माण, रामजानकी मार्ग निर्माण कार्य की प्रगति, तीनों जनपदों के सभी बैकों का सीडी रेशियों, गो सरंक्षण, पीएम सूर्य घर योजना, सड़क सुरक्षा सहित समस्त विभागीय योजना एवं विकास कार्यक्रम की आकड़ेवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी बैकर्स को निर्देशित किया कि सरकार की प्राथमिकता वाले योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत निःक्षय मित्र बनाने की प्रगति एवं टी0बी0 रोगियों को गोद लेकर उपचार एवं देख-रेख की प्रगति की भी जनपदवार समीक्षा किया। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कुछ विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी को संवेदनशीलता के साथ गुणात्मक तेजी लाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों का अवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागों से समन्वय बना कर ससमय एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।मण्डलायुक्त ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए, आइजीआरएस के प्रकरणों की सतत् मॉनिटरिंग रखते हुए निर्धारित समय अवधि में आवश्यकतानुसार मौके का निरीक्षण कर निस्तारित किया जाए जिससे कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।*समीक्षा के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी0* द्वारा मण्डल के तीनों पुलिस अधीक्षक के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। डीआईजी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आम जनमानस में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की भावना को दृढ़ बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि गुण्डों अपराधियों एवं माफियाओं अथवा किसी भी तरह से कानून का उल्लघन करने वालो पर अविलम्ब सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस को और प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है। जिससे शिकायतकर्ता को त्वरित समाधान एवं न्याय मिल सके। उन्होंने शिकायतों/प्रकरणों के निस्तारण को प्रभावी बनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि मामलों के तहसील दिवस या थाना दिवसों में जाने से पूर्व ही आवश्यकतानुसार थानों/तहसीलों पर दोनो पक्षों की उपस्थिति में निस्तारण के दिशा में कार्यवाही की समीक्षा कर ली जाए। जिससे बार-बार एक ही प्रकरण निस्तारण के अभाव में न आता रहे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के संचालन में विभागीय अधिकारीगण आपसी समन्वयता बना कर एक प्लान के तहत कार्य करे। समीक्षा के दौरान डी0आई0जी0 ने शिकायतों के निस्तारण मे अनावश्यक देरी अथवा संवेदशीलता के अभाव में दुष्परिणाम से सम्बंधित अनुभवों को साझा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी माहों में नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गो पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की समीक्षा, पुलिस सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं एन0एच0आई0 के अधिकारी की उपस्थित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाने, अवैध कट्स को बन्द करने, ब्लैक स्पाट को चिहिन्त करते हुए आवश्यकतानुसार सुरक्षित करने एवं सड़क सुरक्षा सहित अन्य सम्बंधित सुरक्षात्मकों उपायों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभागीय मण्डलीय अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon