Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्रामीणों के साथ सोशल ऑडिट की बैठक हुई सम्पन्न ।

Spread the love

(साफ संदेश ) संत कबीर नगर। सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का किया समीक्षा। इन दिनों वित्तीय वर्ष 2023—2024 में हुए विकास कार्यों की ऑडिट की जा रही है, ताकि नागरिक अपने अधिकारों के बारे में जाने, लोग अपनी आवश्यकता और शिकायतों को व्यक्त करें। सामाजिक अंकक्षेण में जनता जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को जांचती, परखती व मूल्यांकन करती है। उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर ग्राम सभा में पढ़कर सुनाती है। विकासखंड बघौली के ग्राम पंचायत बघौली में सोशल ऑडिट टीम की बैठक हुई। जिसमें पीएम आवास, मनरेगा योजना आदि की जमीनी हकीकत को परखने के बाद ग्रामीणों संग संवाद किया गया। जिसमें जालंधर ,बसंत ,हरिनाथ ,उमेश , नाटे , राजेश ( बीडीसी ) , गंगाराम , जोखनी , सुजीत ,हरिप्रकाश ,रामप्यारे , संतोष , अशोक , श्याम नारायण , पवन कुमार यादव , लालमन , लवकुश आदि लोगों ने ग्राम प्रधान आशा देवी के विकास कार्यों पर सहमति जताई। सोशल ऑडिट टीम के कोऑर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी ( बीसैक )ने सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण किया एवं गिरीश चंद्र की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट की बैठक संपन्न हुआ। इस दौरान ग्राम प्रधान आशा देवी , रोजगार सेवक , सचिव चंद्र प्रकाश , टी. ए. सतेन्द्र मिश्र आदि लोग मौजूद रहे । इसी क्रम में विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बढ़या , बालेपार , बरौनियां व विकास खंड बघौली के ग्राम पंचायत बघौली , भैंसठ , बहिलपारमें सोशल ऑडिट की बैठक सम्पन्न हुई।

[horizontal_news]
Right Menu Icon