Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डी पी आर ओ का आदेश हुआ हवा हवाई

Spread the love

सन्त कबीर नगर ( मेहदावल )। विगत वर्ष हुए पंचायत भवन के आधे – अधूरे मरम्मत कार्य को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के ताबड़तोड़ पंचायत भवन एवं उसके शौचालय की स्थिति देख दुरूस्त कराने के आदेश को अधीनस्थ अधिकारी द्वारा ठेंगा दिखा दिया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दिन बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नही कराया गया ।
बताते चले कि विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत भौरा मे विगत वर्ष 2020 मे पंचायत भवन का मरम्मत कार्य हुआ था । लेकिन वर्तमान समय मे उसकी सूरत जहां मरम्मत कार्य को नकार रहा है वही शौचालय अपनी दयनीय स्थिति पर रो रहा है । मामले की जानकारी होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को ताबड़तोड़ पंचायत भवन और उसके शौचालय को देख कार्य कराने का फोन द्वारा आदेश दिया गया । लेकिन जैसे सरकार की प्राथमिकता केवल कागजी फाइल तैयार कराने की है जिम्मेदारो द्वारा कमीशन के चक्कर मे धरातल पर उतारने से मुंह मोड़ लिया जा रहा है । कम्प्लीट कार्य की जगह अन कम्पलीट कार्य कराकर जिम्मेदारी निर्वहन का तमगा लटका लिया जा रहा है । हद तो तब हो जा रही है जब सुव्यवस्था के साथ शुद्ध वातावरण एवं लज्जा की प्राथमिकता मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मे शौच मुक्त अभियान मे बने शौचालय को देखना भी मंजूर नही हुआ ।
बता दे कि ग्राम पंचायत स्तर पर बने पंचायत भवन को आधुनिक सुविधाओ से लैस कर ग्रामीणो को सुव्यवस्था देने के क्रम मे ब्लाक एवं तहसील स्तर के कार्यो मे ग्रामीणो को लेखपाल व सेक्रेटरी से मिलने के लिए दौड़ न लगानी पड़े इसके लिए अन्य पद सृजित कर पंचायत भवन को कार्यालय रूप मे संचालन की तैयारी चल रही है । इसी सुव्यवस्था के क्रम मे बतौर प्राथमिकता पुराने पंचायत भवन के मरम्मत कार्य से लेकर नये पंचायत भवनो का निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon