संत कबीर नगर । खलीलाबाद के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पीयूष सिंह के घर पहुंच कर शोक संक्षिप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया गया,बताते चलें कि हाल ही में बड़हिया निवासी पूर्व नगर अध्यक्ष पीयूष सिंह के छोटे भाई की असामयिक मृत हो गई थी उसी क्रम में अपने व्यस्ततम समय को निकालकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा पूर्व नगर अध्यक्ष पीयूष सिंह के घर जाकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहां की सत्य है और इसे होना ही है अपने समय पर होके रहता है ,उनके पारिवारिक दुख में शामिल हुए ।
पीयूष सिंह के घर पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी पारिवारिक जन को दिया सांत्वना ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।