समीर सिद्दीकी जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
महराजगंज।जनपद महराजगंज के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में शनिवार को ग्राम सभा झुलनीपुर में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लेकर झुलनीपुर ,बहुआर कला, बहुआर खुर्द, सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सीओ निचलौल ने चौपाल लगाई।साथ ही साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल ने कहा कि सभी लोग श्री रामलाल के आगमन से पूर्व ही अपना घर अपना गांव अपने गली मोहल्लों को स्वच्छ बनाकर 22 जनवरी को अपने घर रहकर ही उत्सव मनाएं।यह केवल उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है बल्कि यह हर गांव हर घर और हर जन का उत्सव है। अपने घरों में रहकर दीपउत्सव करें उस दिन बुराई से बचे मदिरा शराब का सेवन बिलकुल भी न करें।और हर क्षेत्र के मंदिरों में रामनाम संकीर्तन भजन कर खुशी मनाएं।और शांति व्यवस्था को बिलकुल कायम करें।और हर धर्म का आदर करते हुए अपने घरों में दीप प्रज्वलित करते हुए खुशी का इजहार करें।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार थाना प्रभारी निचलौल सत्य प्रकाश सिंह,बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,झुलनीपुर ग्राम प्रधान रामप्रवेश,बहुआर ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल,सहित तमाम ग्रामसभा के संभ्रांत व्यक्ति व गणमान्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।