प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो ने एक टंकी बनने के बाद पुनः उसी गाँव मे दुसरी पानी कि टंकी बनाये जाने का कर रहे विरोध
पौली , संत कबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र के माझा चहोडा गांव मे शनिवार को पहले से बनी एक पानी टंकी के बावजूद दूसरे गाँव के लिए जल निगम द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी के खुदाई कार्य को ग्रामीणो ने रोक जल निगम के उक्त ठीकेदार के विरोध करते हुए प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियो से दुसरी पानी टंकी निर्माण न काराये जाने कि माँग कि।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो मे राम नरायन,लालचन्द,जगदीश, राममिलन,लालजी,पप्पू,सुरेश,रामकेश,सतराम रामलौट,रविन्दर आदि ग्रामीणो का कहना है। कि जलनिगम द्वारा अभी हाल मे ही एक पानी टंकी के लिए बोरिंग काराई गई है। फिर दुसरे गाँव के लिए हमारे गाँव मे जल निगम द्वारा दुसरी पानी कि टंकी क्यो बनाई जा रही है। जब् उस गाँव मे भी राजस्व की भूमि है। अभी तीन दिन पहले राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश मे जिस जमीन मे पानी कि टंकी बन रही है। वह जमीन हमारे गाँव मे पड रही है। मौके पर पहुँचे तहसीदार योगेन्द्र कुमार पान्डेय ने लोगो को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया। ग्रामीणो का कहना है। कि यदि मामले काम निस्तारण नही हुआ तो हम लोग जिलाधिकारी के यहाँ फरियाद के लिए धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबुर् होगें ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।