सोता रहा परिवार, घर में घुसकर चोरो ने लाखों के जेवर एवं नगदी लेकर हुए फरार बताते चलें कि जनपद संत कबीर नगर में अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस के सभी वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं । पुलिस से बेखौफ अपराधी आए दिन जनपद में बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । ऐसा ही एक मामला बखिरा थाना अंतर्गत कुसुरू कला गांव में देखने को मिला है। जहां पर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बेखौफ चोरों ने एक घर के तीन-चार कमरों में हाथ साफ कर लिया तथा घर के अलमारी एवं बॉक्स में रखें लाखों रुपए के जेवर एवं नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह उठते ही घर में चोरी हुआ देख पूरे परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई । तत्पश्चात पीड़ित मोहम्मद आरिफ खान ने चोरी की घटना के संबंध में ग्राम प्रधान एवं बखिरा पुलिस को सूचना दी । घटना के संबंध में जानकारी होते ही थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन मय फोर्स के साथ कुसुरू कला गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। घटना के संबंध में पीड़ित मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि हम लोगों को सोता देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बॉक्स एवं अलमारी में रखे हुए 1 लाख 62 हजार रुपए नगद एवं 13 तोला सोना चुरा कर घर के पीछे के दरवाजे का ताला काट कर फरार हो गए। सुबह जागने के बाद देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला तथा अलमारी एवं बॉक्स में रखी हुए 1 लाख 62 हजार रुपए नगद एवं 13 तोला सोना गायब था। चोरी की घटना के संबंध में तत्काल बखिरा पुलिस की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बखिरा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष बखिरा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
सोता रहा परिवार, घर में घुसकर चोरो ने लाखों के जेवर एवं नगदी लेकर हुए फरार

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।