सन्त कबीर नगर = हमारी कमजोरी तब तक है जब तक हम संगठित नही है उक्त बाते जिला संगठन मंत्री पंकज सिंह ने कही । उन्होने कहा कि हम सब को संगठित होना अति आवश्यक है । हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है । संघ द्वारा जो जिम्मेदारी हमे दी गई है उसके निर्वहन मे हमारा पुरजोर कोशिश रहेगा ।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद इकाई चयन के परिप्रेक्ष्य मे प्रखण्ड खलीलाबाद के सभागार मे एक आवश्यक बैठक की गई । सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) राजेश पाण्डेय व अभय प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण तथा अनिल सिंह की अध्यक्षता मे बैठक सकुशल संपन्न हुआ । बैठक का कोरम पूरा करते हुए कालातीत हो चुकी वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमे सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) राजेश पाण्डेय व सुरेश बहादुर सिंह को संरक्षण की जिम्मेदारी देते हुए जिलाध्यक्ष अनिल सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्षितिज चौधरी , उपाध्यक्ष अलका पाण्डेय , महामंत्री दीप श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता , संप्रेक्षक सतीश कुशवाहा , मीडिया प्रभारी अभिनय श्रीवत्स , संगठन महामंत्री पंकज सिंह , विधिक सलाहकार सतीश मौर्य , विधिक सह सलाहकार कर्णजीत सिंह यादव को बनाया गया ।
इस अवसर पर
।। भरोसा ।। जिला संघठन मंत्री बने पंकज सिंह

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।