साफ संदेश कुशीनगर

अपने विचारों को ज्ञान को समीक्षात्मक टिप्पणियों के साथ शब्द, ध्वनि तथा चित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना ही पत्रकारिता कहलाता है। यह एक ऐसी विद्या होती है जिसमे व्यक्ति को अंधे की आंख, गूंगे की आवाज़ और गरीबों और समाज के पिछड़े व्यक्तियो का मसीहा बनना पड़ता है। पत्रकारिता को संविधान का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है लेकिन यह वही स्तंभ है जिस पर सब्सर ज्यादा आये दिन चौतरफा हमला होती रहती है। वर्तमान परिवेश के दुनिया मे सबसे कठिन काम है किसी कमजोर का सहारा बनना, क्योंकि सीधी तौर पर पत्रकार ही समाज के दबंगो, राजनीतिज्ञ और बाहुबलियों से टकराने का हौसला रखता है। पत्रकारिता ही एक ऐसी डगर होती है जहां एक ओर कुआं तो दूसरी तरफ खाई होती है। लेकिन किसी भ्रष्टाचार को उजागर करने या समाज के शोषित, पीड़ित वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के बाद जो आत्मिक सन्तुष्टि मिलती है तथा उस सुख के सामने जिसके सभी कष्ट बौने लगते हो और इसी आत्मिक सुख के लिए चल पड़ते है कुछ लोग कलम के पुजारी बनने जिसे आप और हम पत्रकार कहते हैं।
उक्त बातें कानपुर में आयोजित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में हारमोनियम वादन विजेता विकास कुमार सरगम ने गुरुवार को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र मैनपुर दर्शन के खड्डा तहसील प्रभारी सुरजभान कुमार भारती को उनके निवास स्थान पर ही एक सादे समारोह का आयोजन करते हुवे उन्हें अंगवस्त्र, कलम और डायरी देकर सम्मानित करते हुवे कहा। उन्होंने उनके उत्कृष्ट और निष्पक्ष खबर लिखने पर उनका हौसला अफजाई करते हुवे ऐसे ही भविष्य में भी निष्पक्ष खबर लिखने का अपील किया है। प्रदेश विजेता के द्वारा सम्मानित किये जाने पर पत्रकार सुरजभान कुमार भारती भी काफी गदगद दिखे। उन्होंने हारमोनियम वादन प्रदेश विजेता और गायिकी के क्षेत्र में अपना कैरीयर बनाने में प्रयासरत विकास कुमार सरगम को धन्यवाद देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित