Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सामूहिक विवाह समारोह संपन्न 49 जोड़ों को कराया गया विवाह

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर
मुस्तफा अंसारी

कप्तानगंज कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक परिसर में सामुहिक रूप से 49 जोड़े का विवाह पुरोहित व मौलवी ने अपने अपने रात रिवाज के अनुसार बैदिक मंत्रोच्चार व निकाह पढ़ाकर विवाह की सभी रस्में पूरा करायी। जिसके साक्षी गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह,एसडीएम मैं जफर सहित बर बंधू के माता-पिता सहित सैकड़ों लोग रहे।
सोमवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 49 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें कप्तानगंज विकास खण्ड के 37 जिसमें 01 मुस्लिम परिवार व रामकोला विकास खण्ड के 11 रहे, जिसमें पुरोहितों शंशाक पाण्डेय ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ विवाह की सभी रस्में पुरा करायी‌ वहीं मुस्लिम सम्प्रदाय के मौलवी ने निकाह पढ़ाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने संबोधन कहा कि बेटियों की शादी कराना महान पुनित कार्य है कन्या दान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है सरकार द्वारा संचालित सामुहिक विवाह योजना सराहनीय कदम है जनपद में प्रत्येक बर्ष में हजारों गरीब परिवार को इसका लाभ मिल रहा है। विवाह हेतू शासन द्वारा 51000/- हजार रूपये का सहयोग राशि दी जाती‌ है जिसमें जिसमें 35000 हजार रूपये खाते में भेजा जायेगा,और 6000 हजार रूपया बरातियों के जलपान वह भोजन इत्यादि तथा10,000 हजार रूपये में ट्राली बैग,बर बंधू के लिए बस्त्र,पायल,विछुआ, कुकर व सिंगार का सामान रहता है।
इसका अनुदान लेने के लिए लड़की के शादी तय होने के उपरांत आन लाइन पंजीकरण कराना होता है।इसके साथ नव दम्पतियों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी‌।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कुशीनगर जिले में सामूहिक विवाह हजारों दम्पतियों की शादी सम्पन्न हुई है यह योजना निर्बल परिवार के लिए अनुठी पहल है। इसी के साथ नव दम्पतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मोहम्मद जफर ने आयोजक की सराहना करते हुए नव दम्पतियों व परिवार को शुभकामनाएं दी‌।
कार्यक्रम के अन्त खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने सफल कार्यक्रम पर सहयोग कर्मियों को धन्यवाद देते हुए नव दम्पतियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दूवे ने किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पाण्डेय,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्याम सुन्दर तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिशंकर मुरली तिवारी, सिंह,एडीओ आई एसबी प्रमोद कुमार सिंह,एपीओ अमित भार्गव, एडीओ समाज कल्याण खड्डा शफी आलम ग्राम प्रधान सुभाष यादव,डा.बी पी सिंह,रूद्र प्रकाश सिंह, बब्लू सिंह,योगेन्द्र सिंघानिया, दिनेश सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,विजय कनौजिया,राजेश गुप्ता रत्नेश भारद्वाज,विनोद कुमार मनीष मिश्रा,रानु अग्रहरी नरसिंह, अशोक मिश्रा सहित ब्लाक कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon