रिपोर्ट - दुर्गेश मिश्रा
संतकबीरनगर । जनपद के पौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गागरगाड़ में फूलन जनता पार्टी के तत्वाधान में आयोजित “पिछड़ा,दलित, जनचेतना सम्मेलन” कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वीरांगना फूलन देवी के धर्मपुत्र एवं फूलन जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्यप पप्पू भइया का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों फूलन देवी को गलत तरीके से प्रस्तुत कर उन्हें डकैत की संज्ञा दी जा रही है।

जबकि उनके इतिहास को पूरे गहराई से जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी मां वीरांगना फूलन देवी नहीं अनीति, अत्याचार वह सामंतवाद के खिलाफ बंदूक उठाई थी तथा दबे कुचले, गरीब, शोषित, वंचित समाज के भलाई के लिए उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था। आज की हालत यह है की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वीरांगना फूलन देवी का हत्यारा जेल से रिहा हो गया है जो समाज के लिए कलंक है।उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा आखिर वीरांगना फूलन देवी के हत्याकांड की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है वहां पर सामंतवादियो ने मेरी मां की हत्या करवा दी थी। जालौन के बेहमई गांव में दलित पिछड़ों को चारपाई पर बैठने का अधिकार नहीं था मेरी मां ने सामंतवादी उसे लड़ाई लड़कर दलित पिछड़ों को चारपाई पर बैठने का अधिकार दलाया था। उपस्थित जनसमूह को उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम वीरांगना फूलन देवी की हत्या कांड की सीबीआई जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीब शोषित समाज के उत्थान के लिए पार्टी का गठन किया गया है जरूरतमंदों के हक में आवाज उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दलित एवं पिछड़े राजनीतिक पार्टियों तथा स्वार्थी नेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर ना रहे। समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करें तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। भाजपा सरकार एक साजिश के तहत पिछड़े एवं दलितों के आरक्षित पदों को खत्म कर रही है। सामाजिक न्याय की विरोधी भाजपा सरकार दलितों एवं पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रही है। पिछड़े एवं दलितों को एवं सम्मान दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराने की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश की आबादी के हिसाब से महिलाओं को 50% की हिस्सेदारी मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जो एक बार विधायक एवं सांसद बन जाते हैं उनको जीवन भर चिकित्सा सुविधा निशुल्क मिलती है लेकिन जो लोग वोट देकर सांसद एवं विधायक बनाते हैं उनका इलाज बिना पैसे के नहीं होता। इस तरह से उन्होंने अनेकों बातों को कहा। इस दौरान मुख्य रूप से एक कार्यक्रम संयोजक हीरालाल, चंद्रशेखर निषाद, लालजी निषाद, जयप्रकाश निषाद, रामप्रीत निषाद, भालचंद निषाद, राममिलन निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद, राम सुमेर निषाद, सुरेश चंद्र निषाद, राम मदन निषाद,कौलेशर निषाद, कृपाल निषाद, सुभाष निषाद, मनीराम निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।