Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

फाइनल मैच के साथ किया गया बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

Spread the love

संतकबीरनगर। नगर पंचायत मेहदावल के वार्ड नंबर 5 मे आयोजित बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ समापन किया गया। जहां प्रतियोगिता का फाइनल मैच बड़हरा और बीमापार के मध्य खेला गया। जहां फाइनल मैच की शुरुआत ट्रांस जीतकर बड़हरा की टीम ने बॉलिंग का फैसला लिया।

वहीं दूसरी तरफ बीमापार की टीम ने बल्लेबाजी की गई। जहां अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बीमापार टीम के खिलाड़ियों ने 12ओवर में 7विकेट खोकर 160 रन बनाए जिसमें रामराज ने 48, तो अभिवन ने 44 रनों का अहम योगदान दिया। जहां ओवर समाप्ति पर जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी बडहडा की टीम अपने लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब हो सकी, हालांकि की टीम ने अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 161रनों बडहडा की टीम विजई हुई। जहां जटाशंकर ने 53 तो सूरज ने 46 रनों का योगदान दिया । इस तरह बडहडा की टीम फाइनल विजेता घोषित की गई जहां फाइनल मैच के बाद फाइनल विजेता टीम बडहडा को आयोजन समिति द्वारा नगद 3100 रु तो वहीं उप विजेता रही मेहदावल नगर पंचायत स्थित बीमापार टीम को नगद 1400 रु का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता समाप्ति की घोषणा की।इस मौके पर कॉमेंटेटर-अनूप जायसवाल ,अजीत यादव उर्फ काजू ,एंपायर -सोनू पाण्डेय
,आनंद कुमार मौर्य,अध्यक्ष सुग्रीम यादव ,पंकज प्रजापति, उपाध्यक्ष रोहित,कोषाध्यक्ष राज मोदी,उमेश यादव,नीरज प्रजापति, पंकज प्रजापति,सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon