Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसएसबी कैंप में बाल तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

Spread the love

साफ संदेश
निचलौल/झुलनीपुर।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अन्तर्गत एसएसबी कैंप में बुधवार को बाल तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी परिक्षेत्र गोरखपुर डीआईजी राजीव राणा रहे।महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित एवं पूर्वांचल शाखा द्वारा चाइल्ड लाइन उपकेंद्र निचलौल के तत्वाधान में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें डीआईजी राजीव राणा ने बाल तस्करी की रोकथाम में लोगो की एकजुटता को सबसे प्रमुख माना।और कहा कि तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एकजुटता बेहद जरूरी है।और बॉर्डर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को जागरूक करना भी काफी जरूरी है।वहीं चाइल्ड लाइन के पिंटू कुमार और श्रवण कुमार द्वारा भी बाल अपराध तस्करी को एक बेहद ही संवेदनशील समस्या बताया।और बॉर्डर पर भारत नेपाल सीमा पर एक साथ पेट्रोलिंग,और मानव तस्करी केश की लगातार निगरानी, जनजगरुक्ता पर अधिक बल देने और साथ ही साथ दोनों देशों की अजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने आदि महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।इस कार्यशाला आयोजन में पुलिस उपाधीक्षक सूर्यबली मौर्य,चौकी प्रभारी बहूंआर विवेक सिंह, शितलापूर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,दुर्गावती, विनय कुमार,यशवंत,उषा देवी सहित समस्त चौकी पुलिसकर्मी एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon