साफ संदेश/अमित मिश्रा ब्यूरो चीफ कुशीनगर

छितौनी, कुशीनगर। खड्डा तहसील अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह नगर पंचायत छितौनी के सभी वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। तो वही नगर पंचायत छितौनी की सम्मानित जनता अपना अपार स्नेह एवं आशीर्वाद देकर जिताने जा रही है। वहीं पज्ञकारों से बातचीत के दौरान नगर पंचायत छितौनी के भावी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह नें जनसंपर्क के दौरान बताया कि मेरे दादा स्वर्गी बाबू राम सिंह नें एक बार ग्राम पंचायत बुलहवा कें प्रधान पद पर रह कर विकास कार्य कराया हैं। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर चुनाव मैदान में कूद पडा हूं। और मुझे अटूट विश्वास है कि छितौनी क्षेत्र के सम्मानित जनता मुझे आशीर्वाद देकर अध्यक्ष पद के कुर्सी पर बैठाने का कार्य करेगी। आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अपार समर्थन मिल रहा है। अगर छितौनी की सम्मानित जनता हमें आशीर्वाद दिया तो नगर पंचायत छितौनी को एक मुकाम पर पहुंचाने का काम करूंगा और उत्तर प्रदेश के नगर पंचायत छितौनी को मुकाम पर पहुंचाने का काम करूंगा आगे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत छितौनी में नगर वासियों जो भी मूलभूत समस्या है। उसको हर हाल में दूर कराने का प्रयास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान छितौनी के पूर्व प्रधान विश्वनाथ यादव ने तन मन धन से आशीर्वाद दिया। इस जनसंपर्क में मनोज उर्फ दशरथ पांडे, वीरेंद्र शर्मा, हरिशंकर रौनियार, रामाशंकर कुशवाहा, केदार बिंद, अमर जायसवाल, मोहन गौड़, कन्हैया कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।