ग्रामीणो को नही हुई सोशल आडिट बैठक की जानकारी
सन्त कबीर नगर ( मेहदावल )- ग्राम पंचायत के जिन ग्रामीणो को जागरूक कर पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए पीएम आवास ( ग्रामीण ) एवं मनरेगा के तहत हुए कार्यो के क्रियान्वयन मे शत प्रतिशत सोशल आडिट होना चाहिए वही सोशल आडिट अब कदाचित ग्रामीणों की जानकारी मे गुमराह कर किया जा रहा है।
बतातें चले कि विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत पचनेउरी मे सोशल आडिट बैठक ग्रामीणो को गुमराह कर महज आधे घंटे मे ही खत्म कर दिया गया । कदाचित ग्रामीणों के बीच जो समय सुनिश्चित कर बैठक मे उपस्थित होने के लिए कहा गया था उसके पूर्व ही बैठक कर दिया गया । सोशल आडिट की अल्प जानकारी मे ग्रामीणो का कहना रहा कि टीम द्वारा उन्हे 11 ग्यारह बजे से सोशल आडिट बैठक होने की बात कही गई थी । जबकि टीम कोऑर्डिनेटर के द्वारा सोशल ऑडिट बैठक 11 बजे के पहले ही समाप्त कर नौ दो ग्यारह हो लिया गया। मीडिया को भी सोशल आडिट बैठक की कोई जानकारी उपलब्ध नही हो पाई । जिससे कही न कही ये लगता है कि अनियमितता को बतौर सौदेबाजी मे ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक , तकनीकि सहायक व सचिव से मिलकर टीम द्वारा सोशल आडिट बैठक की महत्ता को बलि की बेदी पर चढ़ा दिया गया । होवे भी क्यों नही जिम्मेदार अधिकारियों व नियुक्त पर्यवेक्षक के द्वारा जो इन्हे उदासीनता की चादर मे लपेट दिया गया है । वर्ना सोशल आडिट के स्थलीय निरीक्षण से लेकर बैठक व रिपोर्ट के प्रति गंभीरता के बजाय गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया नही जाता ।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं