रिपोर्ट-अमन तिवारी
कुशीनगर। जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी निवासी हीरा कुशवाहा के पुत्री एवं उनके पुत्र कहीं रिश्तेदारी में गए थे जहां से वह वापस के दौरान नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर खानू छपरा में आमने-सामने अज्ञात वाहन की भिड़ंत से मौके पर युवती का मौत हो गया तथा बाइक सवार लड़के को कप्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है जिसका इलाज चल रहा है लड़की का नाम सरिता बताया जा रहा है सरिता के उम्र 18 वर्ष है यह अपने जीजा के घर से आ रहे थे जीजा के साथ ही बाइक पर आते समय खानू छपरा में पिकअप वाले ने ठोकर मार दिया जिससे बुरी तरह से घायल होने के बाद मौके पर ही सरिता का मौत हो गया एवं उसके जीजा को कप्तान में सीएससी में भर्ती कराया गया है उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं