Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नोडल शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न

Spread the love

रिपोर्टर- जावेद अहमद

सेमरियावाँ। संतकबीरनगरविकास खंड सेमरियावाँ स्थित बारह न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक संकुल की बैठक ब्लॉक मुख्यालय पर हुई।इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने शिक्षकों को निर्देश दिए की। आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों का पंजीकरण प्रेरणा पोर्टल पर अवश्य कराएं।पेंडिंग डीबीटी का कार्य को आधार सत्यापित कर पूरा करें। जिन बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नही बना है शीघ्र प्रमाणित कर बनवाएं। निरक्षर व्यक्तियों की पहचान कर प्रत्येक विद्यालय से निरक्षर व्यक्तियों सूचना एकत्र कर दो दिवस में बीआरसी पर जमा करने के निर्देश दिए।साथ माह सितंबर की छात्र संख्या निर्धारित प्रारूप भरकर जमा करें।उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अविष्कार छात्रवृत्ति वृहस्पतिवार को बीआरसी पर दस बजे आयोजि की गई है।जिसमे प्रत्येक न्याय पंचायत के जुनियर हाई स्कूल के दस दस बच्चे प्रतिभाग करेंगे।इसके पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर छात्रों का चयन कर लें।इस बैठक में कायाकल्प योजना ,शारदा कार्यक्रम,ब्लॉक स्तरीय खेल कूद की तैयारी पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में नोडल शिक्षक जफीर अली ,विनोद यादव,अब्दुर्रहीम,शमीम अहमद,राम निवास,सतीश चंद तिवारी,राज मुनि, डा आशीष कुमार,खुर्शीद अहमद,मनोज कुमार, कृष्णा राव आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon