Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

काशी की धरती पर क्रांतिकारी पत्रकारों का हुआ आगाज

Spread the love

बढ़ता कारवा आदर्श पत्रकार संघ का…

सच्ची कर्म की पूजा सभी जगह होती है…

वाराणसी।देश में अनेकानेक संगठन संचालित हो रहे हैं पत्रकारों के हित के लिए कहीं न कहीं सरकार भी बयानबाजी करती नजर आती है लेकिन जमीनी स्तर पर ना ही कोई संगठन ना ही कोई सरकार सचेत नजर आ रही है दिन प्रतिदिन पत्रकारों की हालात और दशा और खराब होती जा रही है वर्तमान के दिनों में यदि बात करें तो आज सब lसे बेहाल पत्रकार नजर आता है चाहे उसकी परिवार की सुरक्षा की बात आए चाहे उसके हित की बात हो चाहे उसकी भत्ते की बात है कोई भी उसके साथ खड़ा नजर नहीं आता है लेकिन समाज पत्रकार को आज भी सर्वत्र पूछता है, खोजता है और उम्मीद लगाए बैठा है होने वाला सवेरा उगने वाला सूरज कलम की स्याही से कुरेदकर पन्नों पर बिखेरा जाता है !जबकि सरकार और जिम्मेदार हुक्मरानों ने पत्रकार को अपने जेब का बटुआ घर का पहरेदार बना दिया है !सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों का आज सिर्फ मात्र शोषण और दोहन हो रहा है उनके खिलाफ रची रचीई साजिश के द्वारा षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है !

क्रांतिकारी पत्रकारों ने अपने कंधों पर एक जिम्मेदारी लेते हुए आदर्श पत्रकार संघ को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अलग-अलग राज्यों में खुद को स्थापित करने के लिए जंग छेड़ दी है !जहां कलमकार एक समान रूप से देखा जाएगा ना कोई बड़ा ना कोई छोटा सभी का सम्मान एक दूसरे का धर्म होगा आदर्श पत्रकार संघ का आगाज होने के बाद कई संगठनों में चर्चा गर्म है आखिर यह संगठन शुद्ध नियति से इतनी तेजी से अपनी प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर करने में कैसे सफल हो रहा है ?? लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हम ना किसी की बुराई करते हैं ना करेंगे बल्कि अपने साथियों का सानिध्य के साथ देश हित समाज सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए पूरी संगठन निर्वहन करने के लिए बाध्य हैं और समाज के किसी तपके की आवाज बनने की पुरजोर कोशिश जीवंत रूप से संगठन की तरफ से होता रहेगा !
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आदर्श पत्रकार संघ के क्रांतिकारी पत्रकारों का हुआ बैठक जिसमें जिले भर के तमाम क्रांतिकारी पत्रकारों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा आदर्श पत्रकार संघ के पत्रकारों ने कहा कि हम सभी सच्चाई के प्रति समाज में उठ रहे आवाज को उठाना है तथा देश प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है तथा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा पंडित जी ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं सरकार केवल वादे ही करती है करती कुछ नहीं है प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री इत्यादि लोगों द्वारा पत्रकार की समस्याओं पर अलग-अलग स्टेटमेंट वादे दिए गए हैं लेकिन धरातल पर देखा जाए तो आए दिन पत्रकार का शोषण होता है जिस पर कोई अधिकारी या मंत्री पत्रकार की मदद नही करते है पुरजोर विरोध करते हुए पत्रकारों की लड़ाई निरंतर लड़ने का कार्य किया जायेगा !!

[horizontal_news]
Right Menu Icon